December 23, 2024

कोरोना से नहीं वास्ता, सामान्य रूप से संचालित होंगी शराब दुकानें

कोरबा 5 जनवरी। जिले में संचालित हो रही देशी और विदेशी शराब दुकानों सहित बार का कोरोना से कोई लेना देना नहीं है। स्पष्ट कर दिया गया है कि सामान्य रूप से इनका संचालन जारी रहेगा। नए दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद उक्तानुसार कदम उठाए जाएंगे।

विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जहां कहीं भीड़-भाड़ होती है और संक्रमण को लेकर भय होता है, वहां विकल्प अपनाने होते हैं। शराब दुकानों के साथ ऐसा कुछ नहीं है। यहां पर भीड़भाड़ जैसा माहौल नहीं होता। जो लोग आते हैं वे अपनी सुरक्षा को लेकर खुद चिंता करते हैं। वर्तमान में सुबह 9 से रात 11 बजे तक दुकानें संचालित हो रही हैं। इनके संचालन की समय सारिणी को लेकर अब तक की स्थिति में किसी प्रकार का नया निर्देश नहीं मिला है इसलिए इस मामले में यथास्थिति बनी रहेगी। अधिकारी ने बताया कि कोविड को लेकर कई तरह के बदलाव क्षेत्र में हो रहे हैं। जब कभी प्रशासन से इस दिशा में काम करने के लिए कहा जाएगा, उसके हिसाब से काम करेंगे। बताया गया कि वित्त वर्ष 2021.22 में कोरबा जिले में शराब विक्रय के लिए कोई टारगेट नहीं मिला है। इस स्थिति में सभी क्षेत्र में आ रही मांग के अनुरूप लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ वेवरेज कार्पोरेशन की देखरेख और आबकारी विभाग के नियंत्रण में उन एजेंसियों पर बराबर नजर बनी हुई है, जिनके जरिए विक्रय का काम जारी है।

Spread the word