December 23, 2024

कोरोना समाप्त होने तक जनदर्शन स्थगितः एसपी पटेल

कोरबा 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते हुए प्रभाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल ने निर्णय लिया है कि अब विभागीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल ली जाएंगी। साथ ही कोरोना का प्रभाव समाप्त होने तक जनदर्शन स्थगित रखा जाएगा।

श्री भोजराम पटेल ने आम जनता से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, 2 गज की दूरी के साथ कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें ताकि कोरोना के नए वेरिएंट को हराया जा सके।

Spread the word