लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा पूर्व प्रांतपाल एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया
कोरबा 5 जनवरी। लायसं क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 3 जनवरी 2022 को होटल हरिमंगलम में सामान्य सभा के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं पूर्व प्रांतपाल व पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, विशिष्ट अतिथि के रुप में लायन राजकिशोर प्रसाद (महापौर), एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन, एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा जी पी.डी. लायन एम.डी. माखीजा पी.डी. लायन संगीता सक्सेना रीजन चेयरपर्सन एवं लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) जोन चेयरपर्सन उपस्थित थे एवं अध्यक्षा लायंस क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने किया। सर्वप्रथम मेल्विन जोन्स की प्रतिमा में मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं लायन रमेश शर्मा जी द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् पूर्व प्रांतपाल व पूर्व अध्यक्षों को सम्मान पत्र, माला व पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं अध्यक्षीय उद्बोधन अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन के द्वारा सारगर्भित उद्बोधन में लायंस क्लब कोरबा के सभी कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन संतोष खरे ने किया गया, एवं आभार प्रदर्शन सचिव लायन मधु पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ला. आनंद प्रसाद जायसवाल, ला. पदम सिंह चंदेल, ला. सत्येन्द्र वासन, ला. श्रीकान्त बुधिया, ला. राधेश्याम बंसल, ला. रामगोपाल डिक्सेना, ला. शिव कुमार अग्रवाल, ला. राजकिशोर प्रसाद, एमजेएफ ला. अशोक मोदी, एमजेएफ ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ ला. जयप्रकाश अग्रवाल, ला. नंदकिशोर अग्रवाल, ला. सुभाष अग्रवाल (बालाजी), ला. राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), क्लब सचिव ला. मधु पाण्डेय, ला. मीना सिंह, ला. संतोष खरे, ला. बृजमोहन शर्मा, ला. सुभाष अग्रवाल (आरपी), ला. योगेश दुबे, ला. दीपक माखीजा, ला. दीपक अग्रवाल, ला. आशीष अग्रवाल, ला. रविशंकर सिंह, ला. रमेश शर्मा, ला. राकेश अग्रवाल, ला. अशोक जायसवाल, ला. कैलाश मोदी, ला. भगवती गोयनका, ला. दर्शन दुआ, ला. शैल खरे, ला. अंजली अग्रवाल (आरपी), ला. आलोक अग्रवाल, ला. कांता अग्रवाल, ला. मीना अग्रवाल, ला. रामखिलावन सिंह, ला. अशोक चावलानी, ला. संतोष राठौर एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।