December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा के आतिथ्य में जोन चेयरपर्सन द्वारा जोन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोरबा 5 जनवरी। लायसं क्लब ऑफ कोरबा के आतिथ्य में डिस्ट्रिक्ट 3233सी रीजन 6 के जोन चेयरपर्सन लायन राजकुमार अग्रवाल द्वारा जोन मीट का आयोजन दिनांक 3 जनवरी को होटल हरिमंगलम में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी उपस्थित थे। जिसमें लायंस क्ल्ब अकलतरा, लायंस क्लब चाम्पा व लायंस क्लब नैला जांजगीर ने सचिव प्रतिवेदन के रुप में सूचना के माध्यम से अपने क्लब के कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी दी। सचिव प्रतिवेदन के रुप में लायंस क्लब कोरबा की सचिव लायन मधु पाण्डेय ने क्लब में किये गये कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी क्लब में हो रहे कार्यो की सराहना की व जोन मीट के लिए जोन चेयरपर्सन जी को बधाई दिया।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे, सचिव लायन मधु पाण्डेय, लायन संतोष खरे, लायन मीना सिंह, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन दीपक माखीजा, लायन आशीष अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (आरपी), लायन बृजमोहन शर्मा, एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word