व्यापारी संघ ने जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक
कोरबा 6 जनवरी। जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति एवं जिला व्यवसाई एवं सप्ताहिकी बाजार संघ के सचिव विनोद सिन्हा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों को जागरूक किया गया।
जिला सब्जी विक्रेता संघ के जिला सचिव विनोद सिन्हा व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास केसरवानी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि कोविड.19 के तीसरी लहर के आहट पर हम सभी व्यापारियों को सतर्कता बरतते हुए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मार्क्स लगाकर ही व्यवसाय करना हैं तथा साफ.सफाई का भी ध्यान रखना है पदाधिकारियों ने व्यापारियों को सलाह दी कि बाजारों में सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों को जो बिना मार्क्स लगाए बाजार में आते हैं तो उन्हें सब्जी ना दिया जाए तथा व्यापारी बाजारों में अपना व्यापार 8.00 बजे तक ही करें एवं 9 बजे तक अपने-अपने घर पहुंच जाएं। इस अवसर पर छोटे लाल माथुर, मनोज साहू, बृज किशोर नामदेव, राजकुमार साहू, मंगल केसरवानी, नरेश कोसले, भोलू केसरवानी राहुल केसरवानी लक्ष्मी साहू, छोटे लाल गुप्ता, लक्ष्मी जयसवाल, जीवराज भास्कर आदि उपस्थित थे।