December 23, 2024

कार्यकारिणी बनाने अग्रवाल सभा की बैठक 11 को

कोरबा 7 जनवरी। अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा सामान्य सभा की बैठक 11 जनवरी को शाम 6 बजे अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में रखी गई है इसमें सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

अग्रवाल सभा कोरबा के सचिव बजरंग अग्रवाल ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में चार बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी । इसके अंतर्गत वर्ष 2020-2021 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ इस अवधि में किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी और सदस्यता शुल्क का ब्यौरा भी पेश किया जाएगा। इस अवसर पर सत्र 2022-2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की जाएगी। जबकि अन्य विषयों पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से हो सकेगी। सचिव ने बताया कि शासन के द्वारा निर्देशित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मानसिक व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इस बैठक में किया जाएगा। जानकारी दी गई है कि 14 फरवरी को द्वारिका जालान प्रख्यात वक्ता के द्वारा सामाजिक प्रेरणास्पद व्याख्यान भी दिया जाएगा। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने संपूर्ण कार्यक्रमों में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Spread the word