December 23, 2024

गुरूघासीदास जयंती गुरूपर्व के रूप में मनाई गई

कोरबा 7 जनवरी। सत्तआधार जन उत्थान सेवा समिति गिरौधपुरी शाखा बस स्टैंड रजगामार गुरूघासीदास की जयंती गुरूपर्व के रूप में मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में डीएसपी एसएस ठाकुर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मनखे मनखे एक समान हैं, हम सबको बाबा के बताए मार्ग में चलना चाहिए। रजगामार में आयोजित गुरूपर्व से सर्व समाज में अच्छा संदेश जाएगा।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता रमुला राठिया ग्राम पंचायत सरपंच रजगामार ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रुप में एसएन प्रसाद अंडर मैनेजर चार. पांच रजगामार परियोजना, मनीराम जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण, ग्राम पुरोहित कमला कांत शर्मा, रामविलास पाल, अरुण कुमार मिश्रा, महंत मोहर दास, कुंज राम साहू, श्याम राठौर, डा बीके विश्वास, लक्ष्घ्मण प्रसाद राठौर, मंगलू यादव, संतोष दास, नरेश पटेल, सुनील कुमार खांडे ड्रग इंस्पेक्टर खाद्य एवं औषधी, लीला कुमार यादव, गुप्ता सिंह राठिया सरपंच ग्राम पंचायत केराकछार, रेणुका राठिया जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक नौ कोरकोमा, सुखमत बाई कंवर सरपंच ग्राम पंचायत भुलसीडीह, अन्नापूर्णा देवी राठिया सरपंच केरवा, रुपेशवरी राठिया ग्राम पंचायत कोरकोमा, लक्ष्घ्मी नारायण श्रीवास, दिनेश साहू उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरा कोरबा जिले में रजगामार एक धार्मिक स्थान बनते जा रहा है। इस आदिवासी अंचल में बाबा का 265 वा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाना सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि बाबा गुरूघासीदास ने प्रेम की गंगा बहायी है और इसकी देश-विदेश में है। गुरू घासीदास आस्था का प्रतीक हैं जिन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया है। उनके बताए मार्ग का अनुशरण हम सभी को करना है।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार कुर्रे, सचिव उत्तम बघेल, कोषाध्यक्ष रामानंद लहरे, उपाध्यक्ष जुगुत राम दिनकर, उपकोषाध्यक्ष कमल बंजारे, संगठन मंत्री बुधवार, संगठन सचिव पुनीराम बघेल, संरक्षक गोवर्धन गुप्ता, कमला कांत शर्मा, प्रमुख कार्यकारिणी सदस्यों में नंदलाल कर्ष, तुलाराम कुर्रे, सचिन कुर्रे, विजय कुर्रे, जयकांत मनहर, सत्यप्रकाश लहरे, शशिकांत मनहर, अमन मनहर, तिलक मनहर, रमन मनहर,पूज्यकर्ता धरम लहरे, मुठराम रात्रे, शिवशंकर ने कार्यक्रम सफल बनाया। मंच संचालन श्यामु राठौर, धनबहादुर थापा ने किया। शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह, करू मऊहा टीम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओमपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजगामार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार, ज्ञानदीप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार, सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार, श्री अग्रसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

Spread the word