December 23, 2024

विधायक पुरुषोत्तम ने कनबेरी में गौशाला का किया दौरा

कोरबा 7 जनवरी। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने गुरुवार को अग्रवाल समाज द्वारा ग्राम कनबेरी में संचालित माता माधवी देवी गौशाला का दौरा किया। यहां पहुंचने पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया एवं गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश भोपालपुरिया द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन करने के साथ ही शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों के अलावा अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे। श्री कंवर ने गौशाला के विकास के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। उनके द्वारा दी गई राशि से गौशाला में गौवंश के लिए कई सुविधाएं विकसित की जा रही है।

Spread the word