November 22, 2024

स्वास्थ विभाग की 69 टीमें जुटी कोविड जांच में

कोरबा 7 जनवरी। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर स्वास्थ विभाग सजग हो गया है। जिले में इसके लिए अलग-अलग स्तर पर काम हो रहा है। ईएसआईसी हॉस्पिटल इसके अलावा अन्य स्थानों पर जरूरी प्रबंध किए गए हैं। जांच के काम के लिए कुल 69 टीमें अपना काम कर रही हैं।

महामारी के खतरों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार से कोशिश शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला इस मामले में सक्रिय हो गया है। कोविड-19 के लिए गठित टीम के नोडल ऑफिसर डॉ. पुष्पेश कुमार ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में जांच के लिए 69 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा मोबाइल टीमों को भी काम में लगाया गया है। डॉ पुष्पेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में मरीजों की जांच के साथ उन्हें आवश्यक सलाह दी जा रही हैं । इसी के साथ महत्वपूर्ण मामलों में मरीजों की शिक्टिंग भी की जा रही है। बताया गया कि अब तक की स्थिति में एटीन प्लस वैक्सीनेशन 97 कर लिया गया है जबकि 15 से 18 वर्ष के 27000 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयत्न किए जा रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि लोग भी इस मामले में प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें।

Spread the word