December 23, 2024

हरियर धरती सामाजिक संस्था ने की सुदूर ग्रामों में निःस्वार्थ सेवा

कोरबा 7 जनवरी। रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संस्था हरिहर धरती सामाजिक संस्था ने दुसरी बार कोरबा से 60 किमी दूर घने जंगलों के बीच स्थित गाँव खुर्रीभोन, बगधरी डांड़, लालमाटी, सरडीह, मदनपुर, बताती, पसरखेत, कोरकोमा में उन गरीब और असहाय पहाड़ी कोरवा जनजातियों के बीच 80 नये कम्बल और सभी उम्र के लोगों के लिए नये पुराने वस्त्र को वितरित कर इस कड़कड़ाती हुयी ठंड में राहत प्रदान करने का काम किया गया है। इस कार्य में संस्था के आनंद गुह्रश्वता, बी.सिंह, पुष्प राजवाड़े, निर्मल साहू, एच एल पटेल, धर्मवीर सिंह, नरेश त्रिवेदी, गुलाब धुर्वे, गणेश स्वर्णकार, शिवदयाल रैकवार, छवि यादव ने सहयोग दिया।

Spread the word