December 23, 2024

क्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत

कोरबा 9 जनवरी। मड़ई के पास घाटी में ब्रेक डाउन ट्रक को टोचन कर ला रही एक क्रेन अनियंत्रित हो बाइक में सवार दो भाइयों को ठोकर मार दी और पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों भाई बकरी खरीदी बिक्री का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सलोरा निवासी सूरज केंवट 21 वर्ष पिता भोलाराम व उसका भाई चांद केंवट 18 वर्ष शनिवार को सुबह 6.40 बजे कारोबार के सिलसिले में बाइक क्रमांक सीजी 12 एक्यू 0984 में कोरबी जाने निकले थे। अभी दोनों कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में मड़ई गांव के पास पहुंचे थे कि अंबिकापुर से आ रही क्रेन क्रमांक सीजी 10 सी 1409 ने ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि घाटी में मोड़ के पास क्रेन अचानक बेकाबू हो गई। दोनों भाई कुछ संभल पातेए इससे पहले क्रेन की चपेट में आ गए। इस बीच क्रेन भी पलट गया। सूरज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दियाए जबकि चांद की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि क्रेन खराब ट्रक को खींच कर अंबिकापुर से रायपुर ले जा रहा था। इस दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से मौतकारित दुर्घटना होने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word