December 23, 2024

रेल्वे सामान की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 9 जनवरी। रेलवे क्षेत्र से कीमती सामान की चोरी करने के साथ उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 339, 41-1-4 का प्रकरण कायम किया गया है। इसी के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी का नाम नरेंद्र डहरिया 30 वर्ष पिता बानीराम डहरिया बताया गया है जो सुतर्रा का निवासी है। उसके द्वारा लखनपुर पेट्रोल पंप के सामने रेलवे क्लीप को बेचने की कोशिश की जा रही थी। यह सामान रेलवे ट्रेक की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त होता है और सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। ग्राहक तलाशने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राजकुमार नागवंशीए अमीन खान की सूचना पर कार्रवाई की। मौके से इसे दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 100 नग लोहे का टुकड़ाए अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ लदा हुआ अन्य सामान बरामद हुआ है। इन सामानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई जिस पर नरेंद्र डहरिया के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बताया कि गवाहों के समक्ष जब्ती की कार्रवाई की गई है। आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश करने के साथ जेल भेज दिया गया।

Spread the word