December 23, 2024

मकान और बाड़ी विवाद को लेकर बहू ने किया सास को घायल

कोरबा 9 जनवरी। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत एक गांव में मकान व बाड़ी बनाने को लेकर हुए विवाद में एक सौतेली बहू ने अपनी सास को डंडे से मारकर घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम डुमरडीह में यह घटना आज सुबह घटित हुई। बताया जाता है कि यहां की निवासी कमला बाई चौहान 60 वर्ष की सौतेली बहू मधु चौहान के साथ मकान व बाड़ी बनाने को लेकर आज सुबह वाद-विवाद हो गया। बातों-बातों में हो रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि तैश में आकर वृद्धा की बहू मधु चौहान ने डंडे से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वृद्धा लहूलुहान हो गई। पीड़ित महिला ने चौकी पहुंचकर बहू के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। जिस पर रजगामार पुलिस ने मधु चौहान के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the word