December 26, 2024

कोरबा 9 जनवरी। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहे हाथियों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। सात हाथियों का एक और दल बीती रात एतमानगर रेंज से आगे बढ़कर बेलबंधा पहाड़ पहुंच गया तथा यहां पहले से मौजूद हाथियों के दल में शामिल हो गए।

बड़ी संख्या में हाथियों को आज सुबह पहाड़ पर विचरते हुए देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने पर उसका अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन देर सबेर उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है।

Spread the word