December 23, 2024

कॉलेज जाने के नाम पर निकली छात्रा लापता

कोरबा 9 जनवरी। कॉलेज जाने के नाम पर अपने घर से निकली छात्रा जब दो दिनों बाद भी वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने रजगामार चौकी में पहुंचकर उसके लापता हो जाने की रिपोर्ट लिखवा दी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लापता छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रजगामार निवासी बी.कॉम की छात्रा 7 जनवरी को सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी तथा आज तक वापस नहीं लौटी है। परिजनों द्वारा दो दिनों तक उसकी तलाश की गई। इस प्रयास में रिश्तेदारों व छात्रा की सहेलियों के घर पर भी संपर्क साधा गया। लेकिन कहीं छात्रा का पता नहीं चलने पर आज उसके पिता ने रजगामार चौकी पहुंचकर उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखवा दी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

Spread the word