December 23, 2024

कोरबा 10 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा गेवरा रोड रेल सेक्शन पर मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर उसका शव आज सवेरे मिला। कुसगुंडा पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम किया है। मृतक की पहचान के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कुसमुंडा पुलिस थाना के प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मृतक सुल्तान खान कुचेना बस्ती का निवासी बताया गया है। गेवरा रोड से दीपका की तरफ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर सुबह लोगों ने युवक को यहां पर मित्र स्थिति में देखा। इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने यहां पहुंचकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की आसपास के लोग भी यहां पर पहुंचे हुए थे उन्होंने सुल्तान के रूप में मृतक को पहचाना। युवक रेलवे क्षेत्र में क्यों आया था इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस की धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word