December 23, 2024

शैक्षणिक संस्थाएं बंद, उठने लगी ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरबा 10 जनवरी। चाइनीज वायरस का प्रकोप तीसरे वर्ष भी कायम है। कई प्रकार के खतरे देश में बने हुए हैं। लगातार लोगों के संक्रमित होने और कोविड के नए वेरिएंट के दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने अगले आदेश तक शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करा दिया है।

इसी के साथ ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई है, कुछ संगठनों ने सरकार पर इस बात के लिए दबाव बनाया है कि वर्ष 2022 में भी अध्ययन अध्यापन काफी हद तक नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में ऑफलाइन मोड में परीक्षा देना मुश्किल है। अतिरिक्त राहत के तौर पर ऑनलाइन का विकल्प दिया जाना चाहिए। इस तरह की मांग का उन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शुरुआत से लगातार पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखाई।

Spread the word