December 23, 2024

जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

कोरबा 11 जनवरी। लबेद के जंगल में एक महिला की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। आसपास के लोगों से मृतका की पहचान कराने की कोशिश की गईए पर पुलिस की कामयाबी नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार श्यांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लबेद गांव में सोमवार को सुबह मवेशी लेकर चराने निकले कुछ किशोरों की नजर महिला की पड़ी लाश पर गई। वापस लौट कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना श्यांग पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेमनाथ बघेल ने जांच पड़ताल शुरू की। वेशभूषा देख कर मृतका शहरी क्षेत्र की रहने वाली प्रतीत हो रही। नीले रंग के सलवारसूट में मिली महिला की उमर 28 से 32 वर्ष के बीच की होने की संभावना है। गले में गहरे निशान मिले हैं, साथ ही गले की हड्डी टूट जाने की संभावना नजर आ रही। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बेरहमी से गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। गांव के सरपंच के अलावा आसपास के लोगों को मौके पर बुला कर मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया गया, पर कोई उसे पहचान नहीं सके। पुलिस ने मृतका की तस्वीर खिंचवा ली हैए जिसे इंटरनेट मीडिया समेत पुलिस के ग्रुप में अपलोड किया गया है, ताकि जिनके घर से महिला लापता हो, वे उसकी पहचान कर सकें। इसके अलावा पुलिस ने इस उम्र की लापता महिलाओं की सूची भी जिले समेत अन्य जिलों के थाना से मंगाया है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्रवाई करा रही। रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मामला पंजीबद्ध किया जाएगा।

Spread the word