December 23, 2024

रकम पार करने से नाकाम, एटीएम में चोरों ने की तोड़फोड़

कोरबा 11 जनवरी। चोरों की हरकतें लोगों के साथ-साथ पुलिस और अन्य तंत्र के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है। रामपुर क्षेत्र की दुकान के आगे स्थित एटीएम में पिछली रात चोरों ने तोडफ़ोड़ की। लेकिन वे यहां पर रकम पार करने से नाकाम रहे। इस बारे में रामपुर पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार बालकोनगर मार्ग पर आबकारी विभाग की शराब दुकान से 100 मीटर आगे हिताची कंपनी ने अपना एटीएम लगा रखा है। इसके जरिए लोगों को वित्तीय सुविधा प्राप्त हो रही है। इसी एटीएम को गत रात्रि अज्ञात तत्वों ने निशाने पर लिया। देर रात को हुई घटना के बारे में बताया गया कि चोरों ने यहां प्रवेश करने के साथ अपने इरादे दिखाने शुरू किये। काफी कोशिश करने पर भी चोरों के हाथ रकम नहीं लग सकी तो उन्होंने एटीएम में तोडफ़ोड़ की। खटर-पटर की आवाज सुनकर एटीएम के आसपास रहने वाले लोगों की नींद टूटी। उनकी आहट सुनकर चोर यहां से भाग निकले। माना जा रहा है कि नशेड़ी या आदतन चोरों की भूमिका इस मामले में हो सकती है। पुलिस को जानकारी दी गई है। इस मामले में आवश्यक जांच की जा रही है।

Spread the word