December 23, 2024

आवास के सामने खड़ी कार को पथराव कर किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 11 जनवरी। एसईसीएल की दीपका कालोनी के एक आवास के सामने खड़ी कार पर पिछली रात तीन युवकों ने पथराव कर नुकसान पहुंचाया। संबंधित लोगों को पड़ोस के एक व्यक्ति ने देखा है लेकिन उनकी पहचान नहीं हुई है। दीपका पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत की गई।

एसईसीएल कर्मचारी सुरीत राम देवांगन एमक्यू.350 दीपका कालोनी का निवासी है। उसकी आल्टो कार के.10 सीजी.12एके.8884 आवास के बाहर खड़ी थी। आज सुबह 6 बजे अज्ञात तीन लड़कों ने ईंट-पत्थर से गाड़ी का शीश और मीटर को तोड़ दिया। पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र साहू ने देखा कि गाड़ी के आसपास तीन लड़के मौजूद हैं। इनमें से एक व्यक्ति हेलमेट लगाया था और दो लड़के मास्क व गमछा लपेटे थे। इन तत्वों में से एक बरमुड़ा पहना हुआ था। इन्हीं पर घटना को अंजाम देने का पूरा संदेह है। इस घटनाक्रम से एसईसीएल कर्मी देवांगन काफी भयभीत है। इस घटना को लेकर दीपका पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है जिसमें बताया गया है कि देवांगन का पुत्र हिमांशु इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। 6 महीने पहले उसे मोबाइल पर राजा निषाद के द्वारा दीपका आने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मौजूदा घटनाक्रम को पिछली धमकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। थाना प्रभारी से मांग की गई है कि इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने के साथ इसमें लिप्त तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि एसईसीएल कर्मी और उसका परिवार भयमुक्त हो सके।

Spread the word