December 23, 2024

कोरोना : छत्तीसगढ़ में 5151 और कोरबा में 515 मरीज मिले, 4 की हुई मृत्यु

कोरबा 11 जनवरी। जिले में आज 11 जनवरी 2022 मंगलवार को 515 कोविड संक्रमितो की पहचान की गई, इनमें 329 पुरुष और 186 महिला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार करतला 55, कटघोरा ग्रामीण 86, कटघोरा शहरी 90, कोरबा ग्रामीण 18, कोरबा शहरी 241, पाली 21, पौड़ी उपरोडा में 04 मरीज पाए गए हैं।

उधर प्रदेश में आज कोरोना के 5151 नए मरीज मिले है। वहीं रायपुर में 2 मौत और बिलासपुर रायगढ़ में एक- एक मौत हुई है।

Spread the word