December 23, 2024

मार्च महीने में छ. ग. विधानसभा सत्र शुरू होने की संभावना

रायपुर 12 जनवरी 2022। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट ​सत्र इस बार फरवरी में नहीं होगा। अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज सत्र को लेकर जानकारी दी। बताया कि इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री से चर्चा हुई। जिसके बाद फरवरी महीने में विधान सभा का बजट सत्र को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। अध्यक्ष चरणदास महंत ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा कि हमें नहीं लगता कि फरवरी माह में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी। मार्च महीने में विधानसभा सत्र शुरू होने की संभावना है।

Spread the word