September 20, 2024

कोरबा 12 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा जनदर्शन लगाकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था, किंतु बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जनदर्शन स्थगित करना पड़ा था। पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ने अभिनव प्रयोग करते हुए मोबाइल नम्बर एवं व्हाट्सएप नम्बर 09479279973 के माध्यम से वर्चुअल जनदर्शन लगाने की शुरुआत की है।

11 जनवरी 2022 को पुलिस अधिक्षक श्री भोजराम पटेल ने पहला वर्चुअल जनदर्शन लगाया जिसमें कुल. 16 शिकायत प्राप्त हुए, 01 शिकायत का मौके पर निराकरण किया गया। शेष 15 शिकायतों को संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को जांच हेतु भेजा गया है। संबंधित थाना/चौकी प्रभारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंगे। वर्चुअल जनदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ने शिकायतकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को फोन कर शिकायतकर्ताओं के समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

श्री भोज राम पटेल ने कोरबा जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचने हेतु कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें , अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं, बाहर जाते समय मास्क पहने एसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साफ -सफाई का ध्यान रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें हाथ लगातार धोते होते रहें, सर्दी बुखार या किसी अन्य बीमारी का लक्षण प्रकट होने पर तत्काल जांच करवाकर उचित दवाओं का सेवन करें, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Spread the word