January 14, 2025

कोरबा 12 जनवरी। पसान मेनरोड में बस स्टैंड मोड़ के पास एक अज्ञात तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहोसी हालत में उपचार के लिए गौरेला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक उम्र 30 अपने सुपर स्पेलेंडर बाइक को तेज गति से चलाते हुए पसान बस स्टैंड की ओर सुबह 10 बजे के लगभग आज आ रहा था। पसान मोड़ के पास उसने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया। जिसके परिणाम रूवरूप हल्की बूंदाबादी के दौरान बाइक फिसलकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे की युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पसान पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे प्रारंभिक उपचार के लिए पसान पीएचसी ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गौरेला सीएचसी जिला जीपीएम रेफर कर दिया गया। पसान थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ज्ञात हो सकेगा कि वह कहां का निवासी है और कहां जा रहा था। फिलहाल उसके पास से मिले एक छोटा मोबाइल में किसी के फोन आने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे की उसके संबंध में जानकारी मिल सके।

Spread the word