April 16, 2025

कच्ची शराब विक्रेता महिला गिरफ्तार

कोरबा 12 जनवरी। कोरकोमा के रामनगर में अवैध रूप से अपने घर में हाथ भट्टी महुवे की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रही महिला को रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

जानकारी के अनुसार रामनगर कोरकोमा पुलिस चौकी रजगामार क्षेत्रांतर्गत दिगेश्वरी कंवर पति विजय कंवर नामक महिला अपने घर में हाथ भट्टी महुवे की शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री कर रही थी। मुखबीर से मिली सूचना पर रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपिया को पकड़कर उसके पास से दो लीटर कच्ची शराब तथा 150 रूपए बिक्री रकम जप्त कर उसके विरूद्ध 34 क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Spread the word