November 22, 2024

बेमौसम बारिश से फसल नुकसान की जानकारी देने टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 जारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा नियमानुसार किया जाएगा फसल क्षति का भुगतान

कोरबा 13 जनवरी। बैमौसम बारिश से कोरबा जिले में रबी मौसम में लगी अलसी, राई और सरसों की फसलों में नुकसान की जानकारी बीमा कंपनी को देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कोरबा जिले में इन तीनों फसलों को रबी 2021 के लिए अधिसूचित किया है। इन फसलों में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की जानकारी एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबरों 1800-4190-344, 1800-116-515 और 1800-209-5959 पर दी जा सकती है। फसल क्षति की सूचना किसानों को 72 घण्टे के भीतर बीमित फसल ब्यौरा, क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण को बीमा कंपनी को सीधे टोल फ्री नंबर पर देनी होगी। किसान फसल क्षति नुकसान की सूचना लिखित रूप में स्थानीय राजस्व-कृषि अधिकारियों, बैंक अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद पर भी दे सकते हैं।

कृषि विभाग ने असामयिक बारिश को देखते हुए किसानों के लिए समसामयिक सलाह भी जारी की है। कृषि विभाग ने खेतों में पानी जमा नहीं होने देने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था रखने की सलाह किसानों को दी है। कृषि विभाग द्वारा खलिहान में रखी खरही को पॉलिथिन से ढंककर रखने और दलहन-तिलहन तथा सब्जी की फसलों में माहो कीट की निगरानी करने की भी सलाह किसानों को दी है। कृषि विशेषज्ञों ने फसलों में माहो कीट का प्रकोप दिखने पर नियम आधारित कीट नाशकों का छिड़काव करने की सलाह किसानों को दी है। उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्तमान में बेमौसम बारिश से चने की फसल में इल्ली का प्रकोप होने की संभावना है। इसके बचाव के लिए इल्ली को हाथ से चुनकर नष्ट करने और कीटहारी पक्षियों की खेतों में सक्रियता बढ़ाने के उपाय करने के सलाह भी जारी किये गये हैं। खेतों में पक्षियों की पहुंच बढ़ाने के लिए टी या वाय आकार की 20-25 नग लकड़ियों को प्रति हेक्टेयर खेतों के अलग-अलग जगहों में लगाने के लिए भी कहा गया है। व्यस्क कीटों की निगरानी के लिए फिरोमेन टैऊप दो नग प्रति एकड़ की दर से लगाने के भी सलाह किसानों को जारी किए गये हैं।

Spread the word