December 23, 2024

लोक सेवा आयोग कार्यालय नवा रायपुर में शुरू

कोरबा 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का कार्यालय नवा रायपुर अटल नगर में स्थानांतरित हो गया है। नवा रायपुर के नार्थ ब्लाक सेक्टर-19 में आयोग का कार्यालय पूरी तरह से कार्यशील हो गया है।

आयोग द्वारा किसी भी प्रकार के पत्राचार के लिए कार्यालय का नया पता छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, नार्थ ब्लाक सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ जारी कर दिया गया है। आयोग द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों से अब नये पते पर ही पत्राचार करने या संपर्क करने को भी कहा गया है। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा आयोग का कार्यालय इसके पूर्व शंकर नगर रोड रायपुर में संचालित था।

Spread the word