December 23, 2024

कोरबा में लॉक डाउन: प्रदेश सरकार के आदेश को जिला सरकार ने आगे बढ़ाया

कोरबा 28 जुलाई। कोरबा में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के तहत किराना दुकानों को 29 एवं 30 जुलाई को सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसी तरह राखी व त्यौहार में उपयोग आने वाली सामग्री की बिक्री भी किराना दुकानों के माध्यम से ही करने का आदेश दिया गया है। वहीं इस आदेश में एक नया निर्देश भी जारी किया है जिसमें अब पेट्रोल पंप सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एवं बैंक 3:00 बजे तक ही खुली रहेंगी जबकि त्यौहार के दौरान मिठाई ऑनलाइन मंगाया जा सकेगा।

Spread the word