December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने पकड़ा 21 लाख का जाली नोट, एक चवन्नी में देते थे लोगों को

महासमुंद 28 जुलाई। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के पास से 500 व 100 रुपए के 21,27000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। सभी आरोपी सरसींवा बलौदाबाजार के रहने वाले हैं । गिरोह का सरगना कला राम सरसींवा बलौदा बाजार मे प्रिंटिंग प्रेस चलाता था।

गिरोह का सरगना हत्या के मामले मे जेल भी जा चुका है। आरोपी 25 हजार के असली नोट के बदले 1 लाख का नकली नोट देते थे। आरोपियों से 2127000 हजार के नकली नोट ,फोटो कापी मशीन ,कम्यूटर, कैंची ,एक बाइक को जब्त किया गया है।

Spread the word