October 5, 2024

सुश्री नैन अजगल्ले को डाॅक्टर की उपाधि, परिवारजनों में हर्ष

बिलासपुर 13 जनवरी. पं सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शोधार्थी सुश्री नैन अजगल्ले को शोध उपाधि प्रदान करने अधिसूचना जारी की है. कुलपति ने इनके शोध की सराहना की है शोध मौखिकी परीक्षा के आधार पर कार्यपरिषद की ओर से कुलपति द्वारा सुश्री नैन अजगल्ले के द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंध को स्वीकार करते हुए मौखिकी परीक्षा की तिथि से इन्हें पं सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर की डाॅक्टर ऑफ फिलासफी उपाधि प्रदान करने के लिए पात्र घोषित किया है. इनके शोध प्रबंध का शीर्षक मालखरौदा विकासखण्ड में ग्राम पंचायतों की स्थिति का पंचायती राज की सक्रिय व्यवस्था है इनके शोध निर्देशक डाॅ. अरूधंती शर्मा विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर हैं. डाॅ सुश्री नैन अजगल्ले ने बताया डाॅ शर्मा के निर्देशन में उनकी थीसिस को पूरा करने में कामयाबी मिली है.

बता दें, डाॅ सुश्री नैन अजगल्ले जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा की निवासी है वे पेशे से वकील है इसके साथ ही छग प्रदेश कांग्रेस कामेटी की सचिव , महिला कांगेस कामेटी की उपाध्यक्ष साथ ही मालखरौदा अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष भी है. वही पूर्व जिपं सदस्य भी रही है. वह जांजगीर-चांपा जिले में एक जाना पहचाना नाम है. डाॅ अजगल्ले बचपन से ही शिक्षा को काफी महत्व देती आई है यही वजह है उन्होंने पीएचडी की परीक्षा पास कर ली अथवा अच्छे-अच्छे लोग इसको निकाल नहीं पाते है. उनकी खास उपलब्धि को लेकर उनके शुभचिंतक डाॅ देवेन्द्र शुक्ला परिवार से पुष्पेन्द्र सिंह अजगल्ले, प्रकाश भूषण भारद्वाज ,जितेन्द्र सिंह अजगल्ले, केशव प्रसाद अजगल्ले, प्रिया अजगल्ले सहित जिले में हर्ष का माहौल है. उनके शुभचिंतक लगातार बधाई व शुभकामनाएं संदेश भेज रहे है. वहीं डाॅ अजगल्ले का कहना है शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नहीं है इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता है. इसलिए परिश्रम करना कभी ना छोड़ेे.

Spread the word