August 20, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, वि.सं. 2078 तदनुसार 14 जनवरी 2022*

*देश में आज-*
*(कमल दुबे द्वारा)*

– पहली बार वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की मेजबानी करेगा आयुष मंत्रालय, एक करोड़ लोग लेंगे भाग, इस अवसर पर आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल लोगों को संबोधित करेंगे और सुबह 7 बजे सूर्य नमस्कार पर देंगे अपना संदेश

– उत्तर प्रदेश के सात चरणों के विधानसभा चुनाव के पहले चरण हेतु अधिसूचना की जाएगी जारी, 21 जनवरी तक नामांकन किया जा सकता है दाखिल

– भाजपा उत्तराखंड चुनाव समिति राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए देहरादून में करेगी बैठक

– केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन परसाला में सीपीएम तिरुवनंतपुरम जिला सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

– कोट्टायम की विशेष अदालत नन बलात्कार मामले में सुनाएगी अपना फैसला जिसमें जालंधर के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल हैं एकमात्र आरोपी

– बीएमसी वार्ड बढ़ाने के विरोध में याचिका पर सुनवाई करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट

– यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर लेंगे अंतिम फैसला

– हरियाणा, टीएमसी अपनी जन संकल्प यात्रा करेंगे शुरू, राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को किया जाएगा कवर

– मध्य प्रदेश कांग्रेस राज्य में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान करेगी शुरू

– उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होगा माघ मेला वार्षिक उत्सव

– केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज

– देश भर में आज मनाई जाएगी मकर संक्रांति..

Spread the word