November 7, 2024

नाबालिग को ढूंढने एएसआई ने मांगे 50 हजार, लाइन अटैच

कोरबा 14 जनवरी। एक लापता नाबालिग को ढूंढने के लिए रुपए मांगने के आरोप में शिकायत होने पर उरगा थाना के एएसआई अनिल खांडे को लाइन अटैच कर दिया गया है।

थाना क्षेत्र के एक नागरिक ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के 9 दिसंबर से लापता होने और इस मामले में ग्राम सुंदरैली बाराद्वार निवासी जानू सिंह की भूमिका बताते हुए पुलिस को उसका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया था। इस मामले में खोजबीन के लिए एएसआई के द्वारा पीड़ित पक्ष से 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। 4 जनवरी को एसपी के जनदर्शन में शिकायत की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत पर संज्ञान लिया और जांच करने के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। बीते दिनों में इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई।

Spread the word