December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*रविवार, पौष  शुक्ल  पक्ष, चतुर्दशी  वि. सं. 2078 तदनुसार 16 जनवरी 2022*

**देश में आज*
*(कमल दुबे द्वारा)*

– देश में टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कोविड-19 वैक्सीन पर एक डाक टिकट किया जाएगा जारी

– असम सरकार राज्य के किसानों को सरकारी एजेंसियों को धान बेचने, न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और बिचौलियों को खत्म करने के लिए  करेगी शिक्षित

– तमिलनाडु में आज रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

– आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पणजी में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

– उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान लखनऊ में समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

– कश्मीर माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन श्रीनगर के पंपोर में सिंथेटिक ट्रैक पर पहली बार एथलेटिक मीट का करेगी आयोजन

– कुरनूल के अहोबिलम मंदिर में परुवेता समारोह होगा शुरू

– नेपाल का स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय कोविड-19 के प्रकोप के बीच सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर शॉट देना करेगा शुरू

– इंटरसेक सम्मेलन का 23वां संस्करण दुबई में होगा शुरू

– इंडिया ओपन बैडमिंटन फाइनल आज.

Spread the word