November 7, 2024

अंधे कत्ल का 24 घंटे में करतला पुलिस द्वारा खुलासा। कथित प्रेमिका ही निकली प्रेमी की हत्यारन…

कोरबा 28 जुलाई। कांता प्रसाद राठिया पिता स्व0 नकुल सिंह राठिया उम्र 30 साल साकिन सकलुकला नेगीपारा थाना करतला जिला कोरबा थाना में सूचना दर्ज कराया था कि इसका भाई मंगल राम उर्फ मंगद राठिया उम्र 20 साल, दिनांक 25.07.2020 को अपने दोस्त के घर ग्राम नोनबिर्रा जन्मदिन पार्टी में गया था। जो रात्रि में नहीं आया था कि सुबह दिनांक 26.07.2020 को ग्राम नोनबिर्रा के श्रवण कुमार प्रजापति के माध्यम से पता चला की प्रार्थी का छोटा भाई मंगत राम राठिया का मोटर साइकिल कल्मीटिकरा में पड़ा है एवं पास में बने मकान के अंदर घुसकर देखा तब मंगतराम राठिया का शव पड़ा था जिसके गले मे रस्सी से कसने जैसा काला निशान दिख रहा था तब घटना की जानकारी आस पास के लोगो को देना बताया जिस पर मर्ग कमांक 25/20 धारा 174 जा.फौ कायम किया जाकर शव का पीएम कराया गया तथा संदेहास्पद होने से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतक के गला को रस्सी से कसने के कारण दम घुटने से हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मर्ग जांच पर से अपराध कमांक 146/20 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी करतला निरीक्षक के०एन०तिवारी, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित किया जाकर जांच को गति देते हुए प्रकरण के संदेही विधि से संघर्षरत बालिका जो मृतक मंगतराम की प्रेमिका है जो अकसर मृतक से मिलाना जुलाना करती थी । उसे संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करती रही औरअपना अपराध छुपाती रही पंरतु विवेचना के दौरान कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए कॉल डिटेल गवाहो के कथन एवं परिस्थितिजन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर महिला पुलिस स्टॉफ के माध्यम से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालिका ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई की उसका प्रेम संबंध विगत 04 वर्षों से मंगतराम से था। घटना दिनांक 25.07.20 की रात्रि लगभग 10:30 बजे मंगतराम राठिया उर्फ मंगत जिसे मोबाईल से फोन कर बताया की उसका एक्सीडेंट हो गया है जिसके कारण दवाई लेकर अपने पास गली में बुलाया पहुंचने पर मंगतराम इसे मोटर साइकिल में बैठाकर श्रवण प्रजापति के बाड़ी खेत कलमीटिकरा सोल्टप्लेट के पास ले गया और पास बने झोपड़ी में अपने घांव में मलहम लगवाया फिर यह जाने लगी तो मृतक अपनी प्रेमिका को अन्य लड़को से क्यों बात करती हो कहकर झगड़ा करने लगा। झगड़े के पश्चात् वही सो गया।
प्रेमिका विधि से संघर्षरत बालिका जो झगड़े के कारण पहले से ही गुस्से में थी तब उसने मृतक मंगतराम का गला दबा दिया। मृतक मधु मुन्नका के नशे में होने के कारण विरोध नहीं कर‌ पाया। विधि से संघर्षरत बालिका ने पूरी तरह से आश्वस्त होने के लिए मृतक के गले में पुनःपास में पड़ी गाय के गले में बांधने वाली रस्सी से गले को जोर से दबाकर मंगतराम की हत्या कर दी । घटना के समय मृतक के मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त रस्सी को अपने घर के कमरा में छिपा दी जिसे बालिका की निशानेदही पर जप्त किया गया। प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालिका के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302,201 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् अग्रिम कार्यवाही करते हुए मान0 न्यायालय पेश किया गया है।
इस अंधे कत्ल की की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी करतला निरीक्षक के.एन.तिवारी, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल, उनि करमूसाय पैकरा, उनि अनिल बड़ा, सउनि अशोक खाण्डेकर, प्र0आरक्षक विल्फेड मसीह, आरक्षक सुरेन्द्र कुर्रे, आरक्षक धनश्याम, आरक्षक दिनेश बंधे, म0आरक्षक अनुराधा कंवर, म0आरक्षक दुर्गा राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word