December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*मंगलवार, माघ, कृष्ण पक्ष, प्रथमा, वि.सं.2078 तदनुसार 18 जनवरी 2022*

*देश में आज-*
*(कमल दुबे द्वारा)*

– वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बातचीत

– शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए करेगी गठबंधन

– आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की करेगी घोषणा

– आंध्र प्रदेश में आज से 31 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू होगा लागू, रात्रि कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

– तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पूर्ववर्ती वारंगल के जिलों का करेंगे दौरा, इस दौरान वे बेमौसम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त फसलों का करेंगे निरीक्षण

– लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई

– 4 फरवरी तक सीमित संख्या में संचालन के लिए फिर से खुलेगा ओडिशा उच्च न्यायालय

– धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत मुंबई में अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला

–  पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ अफगानिस्तान में एक अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व, इस दौरान वे सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे और तालिबान के शासन वाले इस युद्धग्रस्त देश में मानवीय जरूरतों का करेंगे आकलन

– बांग्लादेश, केन्या, मलेशिया, स्कॉटलैंड और श्रीलंका आई सी सी कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर 2022 कुआलालंपुर के किन्नरा ओवल में होगा शुरू, एकमात्र शेष स्लॉट के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी टीमें.

कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word