एसईसीएल की कालोनियों में बिजली कटौती से जनता परेशान
कोरबा 18 जनवरी। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि एसईसीएल कोरबा पूर्व में सुभाष ब्लॉक, एसबीए, 15 ब्लाक, मानिकपुर,पंप हाउस में आए दिन बार-बार घंटों बिजली कटौती से कर्मचारी परेशान है।
सिन्हा ने आगे बताया कि एसईसीएल में पिछले कई माह से बार.बार ट्रांसफार्मर जलने से दो-दो दिन बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है पानी बरसने पर भी घंटों बिजली गुल रहता है जिसके चलते पानी की समस्या बनी हुई है साथी साथ कोविड-19 की रोकथाम में पानी की अहम भूमिका है पानी सप्लाई बार-बार बाधित होने से हाथ सफाई, कपड़ा धुलाई, नहाना आदि की समस्या से कोविड-19 फैलने की संभावना जताई जा रही है कर्मचारी पुत्रों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई बिजली के कारण थप हो जाती है जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश है। सिन्हा ने आगे बताया कि एसईसीएल कोरबा पूर्व में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से केवल खदान तथा अधिकारी कालोनियों में बिजली की व्यवस्था प्रबंधन द्वारा राजगामार खदान से जोड़ दिया जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के कॉलोनी में बिजली 4 घंटे से 24 घंटे तक गोल रहता है जिसके कारण कर्मचारी प्रबंधन के भय से आवाज उठाने से बचते हैं क्योंकि ऐसा करने से उनको आरोप पत्र या स्थानांतरण का सामना करना पड़ता है जिला प्रशासन को कोविड-19 फैलाव रोकने के लिए एसईसीएल प्रबंधन से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए ताकि करो ना फैलने से रोका जा सके।