December 23, 2024

दिल्ली पहुंची युवती को पुलिस लेकर लौटी पसान

कोरबा 18 जनवरी। आंतरिक परीक्षा देने के लिए पेंड्रा पहुंचने के बाद वहां से अपने एक मित्र के साथ दिल्ली गई युवती को प्लेन से कोरबा जिले की पसान पुलिस दिल्ली पहुंचकर नोएडा से उसे बरामद कर पसान कोरबा लेकर कल पहुंची। युवती के विधिवत बयान दर्ज करने की कार्रवाई होने पर उसे उसके पालक को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार विगत 13 जनवरी को सुबह आंतरिक परीक्षा देने जीपीएम जिले के पेंड्रा परीक्षा केंद्र पसान क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती गई थी। वहां से परीक्षा देने के बाद युवती के वापस घर नहीं लौटने तथा कोई जानकारी हासिल नहीं होने पर उसकी मां एवं पिता ने पसान थाना पहुंचकर गुम इंसान क्रमांक 5/22 के तहत गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवा दिया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर पसान पुलिस काफी सतर्क हो गई थी। क्योंकि इससे पूर्व इसी तरह के एक मामले में पसान पुलिस को एक ओर जहां लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर पुलिस की किरकिरी भी हुई थी। इसी दौरान यह भी जानकारी मिली कि पसान क्षेत्र का एक युवक भी उसी दिन से गायब है। जिसके कारण पुलिस चौकन्नी हो गई।

Spread the word