December 26, 2024

कोरबा में 316 कोविड संक्रमितों की पहचान

कोरबा 18 जनवरी 22। जिले में आज 316 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है। संक्रमितों में 220 पुरुष और 96 महिला शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार आज की पहली सूची में करतला – 04,
कटघोरा ग्रामीण – 71, कटघोरा शहरी – 41, कोरबा ग्रामीण – 08, कोरबा शहरी – 110, पाली – 22, पोड़ी-उपरोडा – 60 मरीज पाए गये हैं।

उधर छत्तीसगढ़ में आज 5614 नए मरीज मिले हैं और 9 की मौत हो गई है। राजधानी रायपुर में 1499 पॉजिटिव केस मिले हैं।

Spread the word