December 23, 2024

जिला पंचायत कोरबाः सामान्य सभा की बैठक 24 जनवरी को

कोरबा 21 जनवरी। जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक 24 जनवरी को आयोजित की जायेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित होगी। बैठक में सदस्यगण वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। इस बैठक में 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए जिला पंचायत विकास योजना का अनुमोदन किया जायेगा। साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विषयों का चिन्हांकन भी किया जायेगा।

Spread the word