December 23, 2024

आई टी आई अप्रेंटिस संघ एस ई सी एल के खिलाफ खोलेगा मोर्चा

कोरबा 21 जनवरी। राष्ट्र के हितों का नाम लेकर कोयला कंपनी एसईसीएल द्वारा अनेक मामलों में वादाखिलाफी की जा रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है। भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के साथ भी ऐसा हुआ। उसने इस मामले को लेकर अब एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोलना तय किया है। कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई है।

एसईसीएल अप्रेंटिस को आउट सोर्सिंग में रोजगार दिए जाने की सहमति और एरियानुसार प्रबंधन की ओर से सूची मांगने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के सभी क्षेत्रों से इस तरह की समस्या बनी हुई है। 22 नवंबर 2021 को इस बारे में एसडीएम कटघोरा और तहसीलदार दीपका को ज्ञापन सौंपा गया था। उस दौरान कई बिन्दुओं पर सहमति बनी। इस कड़ी में 27 नवंबर को आंदोलनकारियों को प्राथमिकता देते हुए सूची दी गई और इसके अंतर्गत रोजगार देने पर सहमति जतायी गई। जबकि 17 जनवरी को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को कोविड गाइडलाईन के चलते रद्द करा दिया गया। भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ ने कलेक्टर को बताया कि प्रशासन की बात को एसईसीएल के अधिकारी हवा में उड़ा रहे हैं और हम लोगों को परेशान कर रहे है। कोविड के चक्कर में एसईसीएल के खिलाफ आंदोलन नहीं किया जा सक रहा है, जिसका प्रबंधन के अधिकारी अनुचित लाभ ले रहे हैं। आरोप लगाया गया कि सीएमडी बिलासपुर मुख्यालय को 2 दिसंबर 2021 को अप्रेंटिसों के नाम और सूची की जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि इस सूची के अलावा और भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन इस मामले में प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इसलिए एसईसीएल के हठधर्मी रव्वैये को ठीक किया जाए वरना आने वाले दिनों में उसे घुटनों के बल लाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।

Spread the word