March 28, 2025

छत्तीसगढ़: धान खरीदी की तारीख 7 दिन आगे बढ़ी

रायपुर 22 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख को एक सप्ताह बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने किसानों के हित में यह निर्णय लिया है। पहले 31 जनवरी तक धान ख़रीदी की तारीख़ थी, जो अब बढ़ा कर 7 फरवरी तक कर दी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य विभाग के कार्यों और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास भी उपस्थित थे।

Spread the word