कोविड 19 देश अनलॉक 3 की केन्द्र सरकार ने की घोषणा, जानिए क्या है नया? Markanday Mishra July 29, 2020 नई दिल्ली 29 जुलाई। केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना. गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी गई है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी. मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पहले की तरह बंद रहेंगे. वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यों के लिए लोगों के जुटने की फिलहाल अनुमति नहींः केंद्र सरकारफिलहाल मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की अनुमति नहींः केंद्र सरकारअनलॉक-3 की नई गाइ़लाइन के अनुसार स्कूल-कॉलेज और अन्य सिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे।अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक फिलहाल जारी रहेगी, गृह मंत्रालय की अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं। स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य। Spread the word Post Navigation Previous कोरोना की पेशेन्ट, डी एफ ओ की आया की तीन सप्ताह से नहीं ट्रेवल हिस्ट्री, अब परिवार की गतिविधियों की हो रही छानबीन, निगेटिव्ह रिपोर्ट आई परिवार कीNext कोरबा जिले के चार कोल ब्लॉक पर कल कोयला मंत्री और सी एम भूपेश बघेल में होगी बातचीत Related Articles दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 10, 2022 दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 9, 2022 दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 8, 2022