December 23, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः 25 जनवरी को ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

कोरबा 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा। इस वर्ष मतदाता दिवस के कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से निर्धारित समय पर कार्यक्रम में जुडेंगे। कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस् फेसबूक, ट्वीटर एवं यूट्यूब आदि पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से आमनागरिक मतदाता, महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएं सीधा प्रसारण कार्यक्रम से जुड सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत् छात्र – छा़त्राओं, सिविल सेवा सोसाइटी के सदस्यों एवं अन्य हित साधकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर लिंक को क्लिक करके सीधा प्रसारण देखने के लिए अपील किया गया है।

Spread the word