December 23, 2024

टीचर्स एसोसिएशन में चंद्रा को जिम्मेदारी

कोरबा 23 जनवरी। जिला में शिक्षक हितार्थ एवं संघीय कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने नरेंद्र चंद्रा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने शिक्षक हितार्थ, संघीय कार्य एवं संघ को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त करने हेतु ऑनलाइन कार्यवाही शुरू किया। जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने नरेंद्र चंद्रा का नाम प्रस्तावित किया। प्रदेश पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया लाल देवांगन जिला पदाधिकारी अशोक भारद्वाज, जय कमल आदि ने समर्थन किया। तत्पश्चात संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष और बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी से अनुमोदन करा कर नरेंद्र चंद्रा को कोरबा जिले का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। ब्लॉक अध्यक्षगण उपेंद्र राठौर, राम शेखर पांडे, महावीर चंद्रा, चंद्रिका पांडे, वेदव्रत शर्मा, जिला पदाधिकारी बुद्धेश्वर सोनवानी, मनोज लोहानी, रामनारायण रविंद्र, श्रीमती माया छतरी, श्रीमती मधुलिका दुबे, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती यशोधरा पाल, बसंत मिरी, शिव साहू आदि ने बधाई दी है।

Spread the word