December 23, 2024

पतंगबाजी के चक्कर में नहर में गिरा किशोर

कोरबा 23 जनवरी। औद्योगिक नगर के सीतामढ़ी स्थित कुम्हार मोहल्ले में निवासरत परमेश्वर पाटकर का 12 वर्षीय बेटा नहर में बह गया। पतंग उड़ाते समय पांव फिसल जाने के कारण नहर में गिर गए तेज नारायण को खोजने का प्रयास जारी है।

जानकारी अनुसार 12 वर्षीय तेज नारायण पाटकर अपने दोस्त के साथ नहर के किनारे पतंग उड़ा रहा था अचानक उसका पांव फिसला और नहर में जा समाया। उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में वह सफल नहीं हो सका। इसकी जानकारी जैसे ही तेज नारायण के परिजनों को मिली बदहवा सी छा गई। सब भाग पड़े घटनास्थल की ओर लेकिन शिवाय रुदन के कोई कर भी क्या सकता है । पानी में अलोप हुए तेज नारायण के पिता परमेश्वर और उनका परिवार प्रशासन से विनय करता दिखाई दिया की नहर का पानी कम किया जाए ताकि तेज नारायण को खोजा जा सके । पुलिस अधिकारी और पाटकर परिवार के शुभचिंतक घटनास्थल पर मौजूद रहकर इंतजार कर रहे हैं लापता का।

Spread the word