April 17, 2025

कोरबा 24 जनवरी। लांयस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए 24 जनवरी 2022 को लायंस चौक में आमजनों में मास्क वितरण किया गया एवं शासन के नियमों का पालन करने के लिए लोगो से अपील किया गया।

इस कार्यक्रम में मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे, लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन मीना सिंह, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन भगवती अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन आशीष अग्रवाल एवं सभी लायन सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Spread the word