December 23, 2024

दो अलग-अलग प्रकरणों में दो सटोरियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध


कोरबा 24 जनवरी। 23 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक, श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस व विशेष टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मो.असलम पिता मो.इदु उम्र.28 वर्ष सा मुड़ापार पठान मोहल्ला चौकी मानिकपुर सट्टा पट्टी लिखकर रुपये पैसे का दांव लगा रहा है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मो.असलम के कब्जे से एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख, एक नीला रंग का पेन सहित नगदी रकम 8000 रूपये जप्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4 क, जुआ अधिनियम तहत अपराध कमांक 0/2022 धारा 4 क, जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया।

इसी तरह एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर राजकुमार श्रीवास पिता स्व.तिलकराम श्रीवास उम्र.38 वर्ष सा मुड़ापार निषाद मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली पर कार्यवाही करते हुए राजकुमार श्रीवास के कब्जे से एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा-पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख, एक नीला रंग का पेन सहित नगदी रकम 12000 रूपये पुलिस ने जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों कार्रवाहियों में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्र.आर ओमप्रकाश बैस, प्र.आर राम पाण्डेय, प्र.आर राकेश सिंह, आर.गुनाराम सिन्हा,आर.चंद्रशेखर पाण्डेय,आर.आलोक टोप्पो,आर.गौरव चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word