October 5, 2024

सहयोग करने के नाम पर दी गाली-गलौज, कार्रवाई की मांग

कोरबा 24 जनवरी। जिले के हरदीबाजार में कुछ लोगों ने रलिया पंचायत के उप सरपंच से एक व्यक्ति का सहयोग करने की बात को लेकर गाली-गलौज की। उसे कहा गया कि वह जहां चाहे वहां शिकायत कर सकता है। पीड़ित ने हरदीबााजर पुलिस चौकी और विशेष पुलिस थाना प्रभारी को लिखित रूप से इस बारे में अवगत कराया।

विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत रलिया ग्राम पंचायत में अनुसूचित जनजाति वर्ग से वास्ता रखने वाला अमरसिंह चौहान उपसरपंच है। उसने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 8 जनवरी को दोपहर 1.25 बजे पप्पू पान ठेला में प्रदीप राठौर के द्वारा बुलाया गया। अपने दो दोस्त विशाल सिंह पटेल और गणेश दास महंत के साथ प्रार्थी मौके पर पहुंचा। वहां पर किशोर यादव, पप्पू राठौर और पिंटू राठौर ने अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक गाली दी। पीड़ित ने बताया कि संबंधित लोगों ने इस दौरान कहा कि वह अखरापाली के राजेंद्र बिंझवार का सहयोग करता है इसलिए यह दिन देखने पड़ रहे हैं। उसके कहने पर ही अजाक थाना में केस किया गया है। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। पीड़ित को कहा गया कि एक बार फिर वहां पर शिकायत कर दी जाए, हमारा कुछ नहीं होना है। क्योंकि हमारी सरकार है। गाली-गलौज करने वालों ने इस दौरान कई तरीके से धमकी-चमकी दी। पीड़ित ने बताया कि राजेंद्र बिंझवार के साथ जो कुछ हुआ उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। प्रदीप राठौर के बुलाने पर वह मौके पर गया हुआ था, तब उससे दुर्व्यवहार हुआ। इस संबंध में एसपी और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को भी शिकायत की गई है और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Spread the word