December 23, 2024

जंगल में पहुंचा 49 हाथियों का दल, वन विभाग ने किया सतर्क

कोरबा 24 जनवरी। जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल मे 49 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जटगा और ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग झुंड में हाथी घूम रहे है। पिछले दिनों हाथी गांव मैं घुस गए और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया था जिससे इलाके में दहशत का माहौल है वन अमला लगातार हाथियों की मोनिटरिंग कर रहा है। फिलहाल हाथियों का दल जंगल में है । हालांकि जंगल से सटे गांव के रहवासी आज भी रतजगा करने को मजबूर है। वन विभाग द्वारा कोरबी, परला, कापा, नवापारा गांव में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वें जंगली हाथियों की मौजुदगी वाले जंगल की ओर न जाये यदि किसी कारणवश जाना जरूरी हो तो सावधानी बरते।

Spread the word