October 5, 2024

समस्या हल करने के साथ बुजुर्ग महिला को पुलिस ने घर भिजवाया

कोरबा 24 जनवरी। एक 80 साल की महिला अपने नातिन के साथ तीन किलोमीटर की दूरी को पैदल तय कर बांकी मोंगरा थाना पहुची थी और पैदल चलने के कारण उसकी सांसे फूल रही थी । जिस पर बांकी मोंगरा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े की नजर पड़ी तो उसकी समस्या को सुनकर उन्हें आने वाले 12 घंटो में समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया । साथ ही उनके वापस जाने की व्यवस्था के लिए अपने थाना स्टाफ को लगाया। बुजुर्ग महिला को थाना प्रभारी ने न केवल सन्तुष्ट किया बल्कि उनके मुंह मीठा किये जाने के लिए अपनी ओर से कुछ पैसे भी दिये। आज के समय मे पुलिस का नाम वैसे तो बदनाम हो चला है लेकिन कुछ पुलिस के जवानों ने खाकी की लाज को बचाये रखने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे है ।

बांकी मोगरा में जब से थाना प्रभारी राजेश जांगड़े की पदस्थापना हुई है तब से पुलिस के व्यवहार में काफी बदलाव देखने कोमिल रहा है। जो लोग पुलिस के नाम से ही थाने नही आते थे वे भी अपनी शिकायतों को बेख़ौफ़ पुलिस से बयां कर रहे है। वही कुछ लोग पुलिस से अपने घर के सदस्यों की तरह का तालमेल बिठा रहे है। उनके इस व्यवहार से पुलिस को अपराध रोकने में काफी मदद मिल रही है।

Spread the word